गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर 27 दिसम्बर को अवकाश घोषित

     गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर 27 दिसम्बर को अवकाश घोषित

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़  जालौन/उरई-~जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति दिनांक 20.11.2025 के क्रम में तथा सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति दिनांक 17.12.2024 द्वारा वर्ष 2025 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर–2 के बिन्दु (iv) कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाशों की सूची के क्रमांक–03 के रूप में गुरु गोविन्द सिंह जयंती दिनांक 27.12.2025 (राष्ट्रीय शक संवत पौष 06, 1947 एवं विक्रम संवत पौष शुक्ल 07, 2082, दिन शनिवार) को स्थापित की गई है।
अतः शासन की विज्ञप्ति दिनांक 02.12.2025 के क्रम में गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर दिनांक 27.12.2025 (शक संवत पौष 06, 1947 एवं विक्रम संवत पौष शुक्ल 07, 2082, दिन शनिवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त तिथि को समस्त बैंक / कोषागार एवं उपकोषागार खुले रहेंगे। इस संबंध में शासन की विज्ञप्ति दिनांक 17.12.2024 के अंतर्गत कार्यालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्गत अवकाश तालिका को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *