शिक्षा के प्रति समर्पण, कार्यकुशलता व योगदान को बीईओ ने सराहा
शिक्षा के प्रति समर्पण, कार्यकुशलता व योगदान को बीईओ ने सराहा
सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर दी विदाई
– शिक्षा के प्रति समर्पण, कार्यकुशलता व योगदान को बीईओ ने सराहा
फोटो परिचय- सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई देते साथी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बहुआ विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय बनकटा में शिक्षक रामजीवन के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हौसिला प्रसाद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विभिन्न शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बीईओ हौसिला प्रसाद ने अपने उद्बोधन में शिक्षक रामजीवन के शिक्षा के प्रति समर्पण, उनकी कार्यकुशलता और विद्यालय के प्रति उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने रामजीवन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर भावपूर्ण विदाई की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार ने अपने संबोधन में रामजीवन के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए उनके अनुशासन, मधुर स्वभाव, और शिक्षण के प्रति उत्साहपूर्ण कर्तव्य परायणता की प्रशंसा की। उन्होंने रामजीवन को उनके नए कार्यक्षेत्र में सफलता की कामना की और विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह, शाल, और पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया। संचालन सुनील दीक्षित ने किया। सभी शिक्षकों ने रामजीवन के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और उनके स्वस्थ, सुखी, और समृद्ध भविष्य की कामना की। समारोह का समापन सामूहिक भोज और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस मौके पर संतोष कैथल, राजेश तिवारी, उदित सचान, प्रवीण द्विवेदी अनिल कुमार, शुभ्रांशु त्रिपाठी, कृष्ण कुमार निर्मल, निधि सत्यवादी, शिखा कटियार, नीलम यादव, प्रियंका सिंह, रेशमा परवीन, शकुंतला सिंह, माया देवी, नरेश तिवारी, अशोक कुमार, धनंजय द्विवेदी, काजल, स्वदेश प्रसाद, श्रवण कुमार द्विवेदी, रामनारायण, प्रभात कुमार सिंह, तृप्ति शुक्ला, मिथलेश कुमारी, राजकली, दीपिका गौतम, आलोक कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, राम कृपाल सहित एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक व नौनिहाल उपस्थित रहे।