डीआईओएस से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल

डीआईओएस से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल
– नववर्ष की बधाई देकर सौंपा तेरह सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय- डीआईओएस को पुष्प गुच्छ भेंटकर नववर्ष की बधाई देता प्रतिनिधि मंडल।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक व सह जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर जहां नववर्ष की बधाई दी वहीं तेरह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला की अगुवई में प्रतिनिधि मंडल डीआईओएस कार्यालय पहुंचा। जहां सौंपे गए ज्ञापन में कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू किए जाने, शिक्षक एवं कर्मचारियों का विकल्प पत्र, पूर्व में प्राप्त अनुमन्यता के अवशेषों का भुगतान, डिघरूवा इंटर कालेज के महेश नारायण की वेतन वृद्धि, प्रोन्नति वेतनमान, श्रीराम प्रताप की तदर्थ पदोन्नति, चयन वेतनमान, जनपद की अवकाश तालिका निर्गत करने, नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत राज्यांश शिक्षक एवं कर्मचारियों के प्रान खाते में स्थानांतरण करने पर चर्चा की। डीआईओएस ने विकल्प पत्र, चयन वेतनमान, शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी का सा0भ0नि0 आदि प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से निस्तारित कर दिया। अन्य प्रकरणों पर डीआईओएस ने एक सप्ताह में निस्तारण करने का आश्वासन दिया। साथ ही संगठन के 57 वें राज्य सम्मेलन में सहभागिता करने हेतु विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने का आदेश पत्र अपने स्तर से निर्गत किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी सात, आठ व नौ जनवरी को मुफीद-ए-आलम इंटर कालेज मोतीलाल नेहरू रोड आगरा में संगठन का राज्य सम्मेलन आयोजित है। जिसका उद्घाटन राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन में सहभागिता करने वाले शिक्षकों को तीन दिवसीय विशेष आकस्मिक अवकाश प्राप्त होगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चोहान, अतुल सिंह यादव, जिला मंत्री अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम, देवी प्रसाद, शैलेन्द्र द्विवेदी, संतोष कुमार सिंह चैहान, शिवेन्द्र सिंह, अर्पित शर्मा, दिनेश द्विवेदी, शोभराज, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *