दिल्ली में तस्वीरों पर संग्राम, AAP और BJP आमने-सामने

नई दिल्ली : दिल्ली में आप और भाजपा के बीच तस्वीरों को लेकर विवाद छिड़ गया है। दोनों पार्टियों के नेता अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं जबकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। आतिशी ने अपने X हैंडल से दो तस्वीरें शेयर कीं, एक तस्वीर उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान की थी, जिसमें सीएम चेयर के ठीक ऊपर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो दिख रही है।
वहीं दूसरी तस्वीर बीजेपी सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की थी, जिसमें उनकी चेयर के ऊपर महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी थीं।’ मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने वाले आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी का जवाब सामने आया है। बीजेपी की दिल्ली इकाई ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कक्ष में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह, महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चित्र लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *