नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोग घरों से बाहर आए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के तीव्रता चार मापी गई।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने आज सुबह पांच बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये। भूकंप की तीव्रता चार मापी गयी और भूकंप का केन्द्र राष्ट्रीय राजधानी में जमीन के नीचे पांच किलोमीटर स्थित था। भूकंप के कारण लोगों के घरों के छत के पंखे तेज से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़कने लगे। भय के कारण लोग अपने घरों से बाहर निगल आये। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार किसी तरह की जानहानि की कोई समाचार सामने नहीं आया है।
दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 थी तीव्रता
