दंगल में दिल्ली के पोप सिंह विजयी, जीती अपाचे बाइक, हुआ विशाल दंगल

     दंगल में दिल्ली के पोप सिंह विजयी, जीती अपाचे बाइक
– स्व0 ननकाई प्रसाद तिवारी पहलवान की याद में हुआ विशाल दंगल
फोटो परिचय-  पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराते अतिथि।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हसवा ब्लॉक के कुसुम्भी गांव में स्व0 ननकाई प्रसाद तिवारी पहलवान की याद में हर वर्ष एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दगल को देखने के लिए सैकड़ों लोगों को भीड उमडी। जिसमें मुख्य अतिथि खागा विधायक कृष्णा पासवान एवं विशिष्ट अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने अखाड़े का फीता काटकर शुभारम्भ किया। दंगल में दो सौ पहलवानों अपने-अपने दाव पेंच दिखाए।
दंगल में पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने पहलवानों की जोड़ी के मिलाकर दंगल की शुरुआत किया। जिसमें प्रथम ईनाम में एक अपाचे गाड़ी रखी गयी थी। जो कि मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान ने पोप सिंह दिल्ली और शारिक पंजाब के बीच जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसमें पोप सिंह दिल्ली विजयी हुए। जिसमें खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने विजयी हुए प्रथम विजेता पोप सिंह दिल्ली को एक अपाचे गाड़ी की चाबी देकर सम्मानित किया। नेपाल से लकी थापा एवं पंजाब से विक्की जोड़ी को हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरूआत कराई। जिसमें नेपाल के लकी विजयी हुए। मनीष दिल्ली और भगत गोरखपुर के बीच बहुत ही रोचक कुश्ती शुरू हुई। जिसमें भगत गोरखपुर दूसरा ईनाम जीत कर विजयी होकर एक ईनाम स्कूटी जूपीटर बाइक जीती और बनारस से रचना और रोशनी लखनऊ की बीच रोचक कुश्ती हुई। जिसमें लखनऊ रोशनी विजयी हुए। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवा ठाकुर, बीरू सिंह, विनायक सिंह, शिवमंगल सिंह, गोर शुक्ला, चुन्न तिवारी, सोनू पाडेय, अशोक सिंह, रामू पाडेय, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *