कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने की फिर मांग
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पंचायत बहुआ में स्थित कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग को लेकर फौजी अब्दुल हमीद राईन ने एक बार फिर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में अब्दुल हमीद राईन फौजी ने बताया कि नगर पंचायत बहुआ में गाटा संख्या 673 रकबा 0.240 हे0 व 674 रकबा0.2670 हे0 व 1778 रकबा 0.2350 हे0 व 987 रकबा 0.4860 हे0 सरकारी राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज है। कब्रिस्तान में बहुआ टाउन के अवैध कब्जेदारों नसीम पुत्र नूरे, चंदू पुत्र मेवालाल, शरीफ पुत्र मिया, शहीद पुत्र लल्लू, नफीस पुत्र ननकऊ, सोनू पुत्र नफीस, मोनिस पुत्र नफीस, मुद्दी पुत्र कन्नू, तौफीक पुत्र अब्दुल रहमान एवं विपाती ने मकान निर्माण कराकर अवैध कब्जा कर लिया है। बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारियों को दिए और राजस्व की संयुक्त
टीम गठित करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। नगर पंचायत बहुआ चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी कई बार मौके पर गए, लेकिन कब्रिस्तान में किए गए अवैध कब्जे को नहीं हटवाया। फौजी ने जिलाधिकारी से मांग किया कि दर्शित तथ्यों व राजस्व टीम के प्रस्तुत स्थलीय एवं अभिलेखीय रिपोर्ट का अवलोकन करने के पश्चात कब्रिस्तान मंे किए गए अवैध कब्जे को हटवाए जाने का आदेश दिया जाए। इस मौके पर मो0 यासीन, रशीद अहमद, मो0 नसीम, मो0 नौशाद, हाजी सत्तार राईन, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।