मार्ग निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई की मांग
मार्ग निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई की मांग
मार्ग निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई की मांग
– प्रधान ने ग्रामीणों संग सीडीओ से मुलाकात कर सौंपा शिकायती पत्र
फोटो परिचय- सीडीओ को शिकायती पत्र देने जाते ग्रामीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भिटौरा विकास खण्ड की ग्राम सभा रारा चांदपुर की प्रधान रामरेखा देवी ने ग्रामीणों संग विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें ग्राम दलीपुर में सड़क व नाली निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में प्रधान ने बताया कि ग्राम दलीपुर की जनसमस्या को देखते हुए 13 वें राज्य वित्त आयोग से कमलेश लोधी के घर से रामशंकर लोधी के घर तक करीब 70 मीटर लम्बी व तीन मीटर चौड़ी आरसीसी रोड मय सीसी नाली के निर्माण कार्य शुरू कराया गया। जिस पर ग्राम के पूर्व प्रधान सूर्य प्रकाश व उनके साथी इन्द्रसेन पुत्र रामपाल, अजय पुत्र जगमोहन, आनंद प्रकाश पुत्र इन्द्रसेन, कंधई पुत्र शिवदेव, धर्मराज पुत्र गुलाब सिंह, रामगोपाल पुत्र रघुराज दबंगई के बल पर सीसी रोड का निर्माण कराने पर अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। मना करने पर उसके दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारकर जेल जाने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह व उसके पति भयभीत हैं। क्योंकि उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। ग्राम सभा में बड़ी गौशाला संचालित है। जिसकी देखरेख करने हेतु अपने पति के साथ समय बेसमय आना-जाना पड़ता है। उक्त लोग मारपीट व झगड़ा करने पर उतारू हैं और उक्त सीसी मार्ग बनाने में अवरोध पैदा कर रहे हैं। मांग किया कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीसी रोड बनाए जाने में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उसे व उसके परिवार को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। इस मौके पर ग्रामीणों में जय सिंह, लल्लन, सुरेश, गुलशेर, फूलमती, विकास, लवकुश, सीमा, ममता, केवली भी मौजूद रहीं।