डाक अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की उठाई मांग, फिर उठा मुद्दा
डाक अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की उठाई मांग, फिर उठा मुद्दा
सनगांव डाकघर में हुए गबन का फिर उठा मुद्दा
– डाक अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की उठाई मांग
फोटो परिचय- प्रधान डाकघर परिसर में खड़े पीड़ित। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर — सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव स्थित डाकघर में हुए गबन का मामला फिर उठाया गया। पीड़ितों ने प्रधान डाकघर पहुंचकर डाक अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
अधिवक्ता नदीम उद्दीन पप्पू के नेतृत्व में पीड़ित प्रधान डाकघर पहुंचे। जहां डाक अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि सनगांव पोस्ट आफिस में तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर नीरज यादव ने पुत्री के जन्म के बाद सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए। इसके बाद खातों से अलग-अलग प्रकार की धनराशि प्रतिमाह जमा कराई। कुछ ग्रामीणों की आरडी व एसबी खाता खुलवाकर प्रतिमाह रूपया जमा कराया। यह प्रक्रिया वर्ष 2015-2016 से चल रही है। इसके बाद मार्च-अप्रैल 2025 में नीरज यादव ने उनकी पासबुक जमा करा लिया। पासबुक लेकर नीरज गायब हो गया। जब जानकारी हुई तो गबन का मामला सामने आया। डाक अधीक्षक समेत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनरल पोस्ट मास्टर कानपुर रीजन, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे वह सभी परेशान हैं। पीड़ितों ने प्रकरण की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अजहर अली, सुनील शुक्ला, बुधराज, प्रदीप कुमार, मो0 वकील, जीमल, दुर्गेश कुमार मोर्य, कमर जहां, रेखा देवी, धर्मपाल, रोमा देवी भी मौजूद रहीं।