पीएम आवास योजना में अपात्रों की जांच कराए जाने की मांग

पीएम आवास योजना में अपात्रों की जांच कराए जाने की मांग
– अन्नदाता किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने जाती अन्नदाता किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हसवा विकास खण्ड के बेर्राव गांव में पीएम आवास योजना में अपात्रों की जांच कराए जाने की मांग को लेकर अन्नदाता किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष प्रीती सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।
डीएम को दिए गए पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पीएम आवास योजना में पात्रों की लिस्ट बनाने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है, लेकिन गांव की सूची नहीं बन रही है। जिससे गांव के पात्र व्यक्ति शासन से मिलने वाले आवासीय लाभ से वंचित रह जाएंगे। बताया कि खण्ड विकास अधिकारी हसवा ने चार फरवरी को जांच टीम गठित करने का आदेश भी दिया था और टीम ने स्थलीय निरीक्षण दस फरवरी को किया लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक संलग्न नहीं की। जिससे साफ स्पष्ट होता है कि निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 28 फरवरी तक यदि सर्वे नहीं किया गया तो पात्र लाभार्थी आवास योजना से वंचित हो जाएंगे। जबकि अपात्रों का चयन पीएम आवास योजना में किया जा रहा है। उन्होने डीएम से मांग किया कि पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियों की जांच कराकर लिस्ट जल्द से जल्द बनवाई जाए। इस मौके पर संगठन की अन्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *