कूटरचित बैनामा कराने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित

    कूटरचित बैनामा कराने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
फोटो परिचय-  एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट रिठवां निवासी राजू पुत्र जगदेव ने पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि वह अनपढ़ व्यक्ति है। केवल अंगूठा लगाना जानता है। वह गाटा संख्या 349 रकबा 0.2500 हे0 का स्वामी, काबिज व दाखिल है। गांव के ही राहुल ने उसे एक ट्रैक्टर लोन पर दिलवा दिया। 24 अक्टूबर को राहुल व सौरभ निवासी संवत व सुनीता पत्नी अशोक निवासी ग्राम व पोस्ट रिठवां थाना असोथर उसे यह कहकर लाए कि ट्रैक्टर का लोन लेने के लिए गारंटर बनेंगे। पुरानी तहसील पहुंचकर सादे कागज पर अंगूठा निशान बनवा लिया और आधार कार्ड व फोटो ले ली। कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। जब उसे आशंका हुई तो उसने अपने ट्रैक्टर के कागज मांगे तो यह लोग आनाकानी करने लगे। बैनामे में दर्शायी गई चेक भी उसे नहीं दी गई। न ही उसे कोई भुगतान किया गया। जब उसने उलाहना दिया तो उसके साथ गाली-गलौज की। इतना ही नहीं जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया। जिस पर उसने घटना की सूचना कोतवाली में दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी से मांग किया कि कूटरचित बैनामा कराने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *