बकाया मजदूरी दिलाए जाने की डीएम से मांग
फोटो परिचय- पीड़ित मजदूर आदित्य। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अमौली विद्युत पावर हाउस में पोल की ठेकेदारी करने वाले ठेकेदार के साथ काम करता है। उसने बकाया मजदूरी दिलाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। आदित्य पुत्र सिद्धनाथ निवासी अमौली थाना चांदपुर ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ठेकेदार रमन कुमार सिंह पुत्र मुंसी सिंह के साथ काम करता है। रमन सिंह के यहां उसे इक्कीस हजार रूपए प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाता है। ठेकेदार उसे थोड़ा-थोड़ा पैसा देता रहा। जिससे धीरे-धीरे उसका रमन कुमार पर लगभग 190000 रूपए बकाया हो गया। अपना पैसा मांगने पर ठेकेदार बहानेबाजी करता रहा। कुछ दिन बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया और 28 दिसंबर को पावर हाउस अमौली में जब अपना बिल जमा करने पहुंचा तो रमन सिंह से मुलाकात हो गई। जिस पर उसने पुनः पैसा मांगा तो रमन ने कहा कि वह पैसा नहीं देगा। पीड़ित ने बताया कि रमन सिंह वाल्मर एसोसिएट जो कि लुमिनो इंडस्ट्रीज के वेंडर हैं। लुमिनो का कार्यालय सपा कार्यालय के पीछे गली में है। पीड़ित ने डीएम से मांग किया कि लुमिनो आफिस को वाल्मर एसोसिएट का बिल भुगतान न करने के लिए निर्देशित किया जाए ताकि उसका बकाया मजदूरी मिल सके।