फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की उठाई मांग

  कम्युनिस्टों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
– फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की उठाई मांग
फोटो परिचय-  कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कम्युनिस्ट।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। किसानों सहित आमजन की समस्याओं को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व सेटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की आवाज उठाई।


ट्रेड यूनियनों के बैनर तले कम्युनिष्ट हाथों में झण्डा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर मांग किया कि सभी फसलों की कुल लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुताबिक दिया जाए। धान खरीद केन्द्रों को बिचौलियों व भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए। खरीद प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। खाद, बीज, कीटनाशक, डीजल आदि के दाम घटाए जाएं। कृषि हेतु सब्सिडी बढ़ाई जाए। डीएपी खाद की किल्लत दूर करके कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। विकल्प के रूप में नैनो डीएपी व अन्य खाद को बेंचना बंद करें। किसानों व खेत मजदूरों के सारे कर्ज माफ किए जाएं। समूह कर्ज का ब्याज दर घटाकर केसीसी की तरह चार फीसदी किया जाए। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा पर अमलीजामा पहनाया जाए। स्मार्ट मीटर लगाना तत्काल बंद किया जाए। आवारा मवेशियों एवं बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाए जाने व लखीमपुर खीरी में किसानों व पत्रकारों के हत्यारे बीजेपी सांसद की सदस्यता खत्म की जाए व गिरफ्तार करके उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर आलोक प्रकाश, नरोत्तम सिंह, चन्द्रपाल, नरेन्द्र सिंह, मणि भूषण सिंह एडवोकेट, जगरूप भार्गव, गोवर्धन सिंह, राम सिंह, ओमकार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *