चौक क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन गृह बनवाए जाने की मांग

 चौक क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन गृह बनवाए जाने की मांग
– कई मांगों को लेकर डीएम से मिले व्यापारी
फोटो परिचय-डीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापारी नेता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। चौक क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन गृह बनवाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी की अगुवई में व्यापारी नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को एक मांग पत्र सौंपकर बताया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा हस्तशिल्पियों के पहचान पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी के तहत आयरन फ्रेब्रीकेशन वर्क को वास्तव में धरातल में उतारने में कठिनाई हो रही है। बताया कि व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक गुणवत्तापरक नहीं हो पा रही है। साथ ही नियमित रूप से उद्योग बंधु की बैठक की सूचना भी नहीं दी जा रही है। व्यापारियों ने डीएम से मांग किया कि जनपद के प्रमुख व्यवसायिक बाजार चौक क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन गृह के न होने से बड़ी संख्या में बाजार आने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन गृह का निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है। इस मौके पर संजय गुप्ता, मो. अलीम, मो. आसिफ एडवोकेट, सुरेंद्र सोनी, रज्जन गुप्ता, मोबीना वारसी, संजय सिंह जौहरी, धीरज बाल्मीकि, उमेश मौर्य एडवोकेट, गुड्डू मोदनवाल, प्रिंस गुप्ता, विनोद सिंह चंदेल, अजय गुप्ता, दीपू सिंह, मुकीम अहमद, मो. अनीस, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, मोनू लाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *