खागा में पाकिस्तान का पुतला दहन कर पीएम को भेजा ज्ञापन
– पाकिस्तान से समझौतों को समाप्त कर पीओके को भारत में विलय कराने की मांग
फोटो परिचय- खागा नगर में पाकिस्तान का पुतला दहन करते फाउंडेशन के पदाधिकारी।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को खागा कस्बे में पाकिस्तान का पुतला दहन कर नारेबाजी की तत्पश्चात एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में पाकिस्तान के साथ सभी समझौतों को समाप्त कर पीओके को भारत में विलय कराने की भी मांग की गई।
फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह की अगुवई में पदाधिकारी खागा पहुंचे। जहां पाकिस्तान का पुतला दहन कर भारत माता की जय के नारे लगाए। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि पहलगाम की घटना ने नागरिकों को विचलित कर दिया है। मांग किया कि पाकिस्तान से आर्थिक व्यापारिक संबंधों को तत्काल बंद कर पूर्व में की गई सभी संधियों को स्थगित किया जाए। नेहरू लियाकत समझौता, सिमला समझौता को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए। धार्मिक स्थलों की यात्रा पर प्रोटोकाल को भी समाप्त किया जाए। एलओसी पर युद्ध विराम समझौते का पाकिस्तान द्वारा किए गए उल्लंघन पर इसे समाप्त किए जाने की भी मांग की। फाउंडेशन ने पीएम से मांग किया कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए संपूर्ण कश्मीर पीओके को भारत में विलय कराकर वृहद कश्मीर का सपना साकार किया जाए। इस मौके पर बाबा रामसनेही, राम सिंह, कौशल मिश्रा, रोहित कुमार, सुन्दरलाल, राहुल सिंह, मोहित कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, कंचन सिं, जंग बहादुर, रामू कुमार, ओमकार भी मौजूद रहे।
पाकिस्तान से समझौतों को समाप्त कर पीओके को भारत में विलय कराने की मांग
