ईसीसीई एजुकेटर पद की भर्ती हेतु आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

   ईसीसीई एजुकेटर पद की भर्ती हेतु आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
– संभ्रांत नागरिकों ने बिंदकी विधायक को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-  बिंदकी विधायक को ज्ञापन सौंपते अभ्यर्थी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी। हसील क्षेत्र के युवक-युवतियों व संभ्रांत नागरिकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में बाल वाटिका कक्षा हेतु ईसीसीई एजुकेटर पद की भर्ती का आवेदन सेवायोजन विभाग के पोर्टल से होना हैं लेकिन सेवायोजन विभाग की वेबसाइट लगभग एक सप्ताह से अधिक समय से तकनीकी खराबी के कारण बार-बार क्रैश, एरर, आधार सत्यापन न हो पाने, सही प्रकार से न चल पाने की समस्या उक्त पद हेतु आवेदन करने वाले पात्र युवाओं, छात्रो-छात्राओ को जा रही हैं जिसके कारण उनका नया पंजीकरण उक्त पोर्टल में नही हो पा रहा हैं एवं पूर्व से पंजीकृत लोग उक्त पद हेतु आवेदन नही कर पा रहे हैं। साइट में तकनीकी समस्या के कारण आवेदन करने को इच्छुक लोग कई घण्टो दिन-रात में स्वतः इण्टरनेट कैफे, आनलाइन की सहज जन सेवा केन्द्रो में इंतजार कर रहे हैं फिर भी सफलतापूर्वक आवेदन न हो पाने के कारण परेशान हो रहे हैं एवं निराशा उनके हाथ लग रही है। कुछ आवेदनकर्ता जो कि सेवायोजन कार्यालय पहुंचे उनका विभागीय अधिकारियों ने मदद करके अपनी आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करते हुए उनकी समस्या का निराकरण कराया परन्तु सहज जन सेवा केन्द्र एवं स्वतः से आवेदन नहीं हो पा रहा हैं। अंतिम तिथि के दिन जनपद में आरओ पद की भर्ती परीक्षा के सेन्टर कई जगह विद्यालयों में बनाये गये थे। परीक्षा की सुरक्षा एवं पारदर्शिता हेतु ऑनलाइन कैफे एवं सहज जनसेवा केन्द्र भी बन्द थे जिसके कारण भी आवेदन करने वाले लोग दिन भर इधर उधर भटकते रहे। मांग किया कि भर्ती के आवेदन की अन्तिम तिथि जनहित में बढ़ाये जाने एवं सेवायोजन विभाग की वेबसाइट सही, दुरूस्त कराकर आ रही तकनीकी समस्या का समाधान कराने की माँग की। जिससे पात्र युवक-युवतियां भर्ती का सफलतापूर्वक आवेदन कर अपना भविष्य उज्जवल कर लाभ प्राप्त कर सके। इस मौके पर प्रमुख रुप से समाजसेवी धर्मेन्द्र मिश्रा, सात्विक शुक्ला, गोविन्द प्रजापति, निधी तिवारी, नीता शुक्ला, राम विशाल, पूजा भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *