निजी स्कूलों में सुरक्षा संबंधी कानून लागू किए जाने की मांग
– युवा विकास समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा संबंधी कानून को सख्ती से लागू कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा विकास समिति ने जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
युवा विकास समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा संबंधी कानून को शक्ति से लागू किया जाए ताकि छात्रों के साथ कोई भी अनहोनी न हो सके। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, बाल आयोग, शिक्षा विभाग द्वारा आदेश व दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं लेकिन स्कूलों में ऐसे लागू करना सबसे अहम काम है। स्कूलों का रवैया कुछ इस प्रकार है कि जब तक स्कूल परिसर में छात्र के साथ कोई जुर्म हो न जाए, तब तक वो छात्रों की सुरक्षा के बारे में सोचते तक नहीं हैं। नियमानुसार तो हर स्कूल में पाक्सो कमेटी,
बुलिंग कमेटी, डिसीप्लिनरी कमेटी, चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी, स्कूल सेफ्टी कमेटी होनी अनिवार्य है परंतु ऐसे कमेटिया किसी भी प्राइवेट स्कूलों पर नहीं बनाई गई जिसकी वजह से घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों पर कमेटी का गठन किया जाए जिसमें छात्रों के अभिभावक सदस्य हो जो समय-समय पर सुरक्षा संबंधी बैठक कर दिशा निर्देश विद्यालय को जारी करें विद्यालय कमेटियों की निगरानी जिले स्तर पर बनी टीम द्वारा की जाए। इस मौके पर दीप कुमार, हरिओम बाजपेई, विकास श्रीवास्तव, ऋषि बाजपेई, अफताब आदि उपस्थित रहे।