पात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की फिर उठी मांग
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने लाभार्थियों संग जाती किसान नेता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हसवा विकास खण्ड के ग्राम बेर्रांव में पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर अन्नदाता किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति सिंह की अगुवई में लाभार्थी कलेक्ट्रेट आए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पात्रता सूची में सभी का नाम अंकित कराए जाने की गुहार लगाई।
अन्नदाता किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति सिंह ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि पात्रों के पास रिहायशी पक्के आवास नहीं है। आवास पाने के लिए उन्नीस जनवरी को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। जिस पर पात्रों ने जिला परियोजना अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई थी। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को जांच कराने का आदेश दिया था तत्पश्चात बीडीओ ने जांच टीम चार फरवरी को गठित की। दस फरवरी को जांच की गई लेकिन जांच टीम ने अभी तक जांच आख्या किसी भी अधिकारी को प्रस्तुत नहीं की। जिससे पात्र लाभार्थी अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं। उन्होने फिर मांग उठाई कि अविलंब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को दिलाया जाए। इस मौके पर पूनम देवी, अनीता देवी, मिथलेश, चन्द्ररेखा, सुहगिया, बिटान, विजय लक्ष्मी, सन्नो, शिव कुमारी, राधा, राजरानी, राजेश्वरी आदि मौजूद रहीं।
पात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की फिर उठी मांग
