बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में आए हिंदूवादी संगठन
– राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बंगलादेश सरकार पर दबाव बनाए जाने की मांग
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपते हिंदूवादी संगठनों के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के विरुद्ध हो रही घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र देते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश की सरकार के समक्ष विरोध जताने व अल्पसंख्यक हिंदुओ की रक्षा किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के आह्वान पर जनपद के हिंदू संगठनों अलावा अन्य लोगों ने नहर कालोनी पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात पटेल नगर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलधिकारी रविन्द्र सिंह को सौपकर भारत सरकार के माध्यम से बांग्लादेश हुकूमत के समक्ष वहां अल्पसंख्यक हिंदुओ पर किये जा रहे अत्याचार पर विरोध जताने का आह्वान किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर वहां के वामपंथी इस्लामिक संगठनों द्वारा हमले, हत्या लूट आगजनी एवं देवालयों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि बांग्लादेश की एजेंसिया इसे रोकने की जगह मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होने इस्कान मंदिर के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास प्रभु की गिरफ्तारी पर आक्रोश जाहिर करते हुए रिहा किये जाने की मांग किया। साथ ही भारत सरकार से इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश की सरकार के समक्ष अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों व देवालयों की रक्षा किये जाने का मुद्दा उठाये जाने व हिंदुओ की रक्षा के लिए कारगर कदम उठाए जाने की मांग किया। इस मौके पर विजय शंकर मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय, खागा विधायक कृष्णा पासवान, स्वामी विज्ञानानंद महाराज, लोकेश गुप्ता, राहुल अग्निहोत्री, अरुण, नगर संयोजक बजरंग दल आकाश त्रिपाठी, पप्पन रस्तोगी, रज्जन गुप्ता, शैलेन्द्र शरण सिंपल, धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक, प्रसून तिवारी, कुलदीप सिंह भदौरिया, प्रेमा सिंह राठौर, अमित शरण बाबी, संजय श्रीवास्तव, धनंजय द्विवेदी, राम प्रताप सिंह गौतम, बच्चा तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।