अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग
फोटो परिचय- एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी भूपाल सिंह पुत्र श्रीराम बली सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी पुत्री रोशनी का विवाह राजबहादुर के बेटे अंकित के साथ हुआ था। उसकी पुत्री खुशी पांच वर्ष अचानक गायब हो गई जिसकी रिपोर्ट जाफरगंज थाने में दर्ज कराई लेकिन पुत्री का कोई पता नहीं चला। भूमि विवाद के मामले में धर्मपाल पुत्र रामपाल, अर्जुन पुत्र सुरजपाल, सहदेव पुत्र सुर्जनपाल, जयपाल पुत्र परसू ने कई बार धमकी दिया कि बेटी को उठवा लेंगे। इसलिए उसे विश्वास है कि उक्त लोगों ने ही पुत्री को अगवा किया है। पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पुत्री की खोबीन करके सुपुर्द किया जाना जरूरी है। पीड़ित ने मांग किया कि अभियुक्तगणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके एफआईआर दर्ज करके पुत्री की खोजबीन कराए जाने के निर्देश दिए जाएं।