मंदिर को जाने वाले चकमार्ग का अतिक्रमण हटवाने की मांग, ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण

  मंदिर को जाने वाले चकमार्ग का अतिक्रमण हटवाने की मांग
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी तहसील क्षेत्र के ग्राम पहुर स्थित प्राचीन झारखण्डेश्वर मंदिर को जाने वाले चकमार्ग पर फैले अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मंदिर में मान्यतानुसार स्वंभू शिवलिंग स्थापित है। महाशिवरात्रि पर मेला भी लगता है। उनकी भूमि भी इस मंदिर के समीप स्थित है। चकमार्ग संख्या 391 व 398 पर भूमाफिया राम सिंह परिहार व जय सिंह परिहार ने कब्जा कर रखा है। एसडीएम से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद भूमाफिया पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। न्यायालय उप जिलाधिकारी ने खतरा संख्या 220 को तालाब के रूप में दर्ज करा दिया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त लोग भूमाफिया हैं। बताया कि इस मंदिर में जनमानस की श्रद्धा है। प्रत्येक सोमवार, श्रावण मास के प्रत्येक दिन व महाशिवरात्रि को यहां पर शिवभक्तों का हुजूम उमड़ता है परन्तु आने जाने वाले मार्ग को सभी लोग अवरूद्ध कर देते हैं जिस कारण से शिव भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि 16 नवंबर को तहसील बिंदकी में संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। ग्रामीणों ने डीएम से मांग किया कि भूमाफियाओं के सभी खसरों की पैमाइश खतौनी में दर्ज रकबे के अनुसार करते हुए अवशेष भूमि को समाज हित में चकमार्गों एवं नाली हेतु सामाजिक उपयोग के लिए छुड़वाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *