एकनोशनल वेतन वृद्धि के फार्म प्रयागराज भिजवाने की मांग
– उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़फतेहपुर। सेवानिवृत्त शिक्षकों के एकनोशनल वेतन वृद्धि के फार्मों को प्रयागराज भिजवाए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करूणा शंकर मिश्र की अगुवई में एक प्रतिनिधि मण्डल कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि अपर शिक्षा निदेशक के आदेश पेंशन के द्वारा एकनोशनल इंक्रीमेंट का लाभ दिया गया है। साथ ही उच्च न्यायालय के याचिका के आदेश में नौ याचियों को एकनोशनल इंक्रीमेंट देने का आदेश हुआ है। इस संबंध में उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज के दोनों आदेशों के तहत एक फार्म भेजा गया था। जनपद के अधिकांशतः सेवानिवृत्त शिक्षकों ने उस फार्म को अपने विद्यालय से सत्यापित कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जमा कर दिया था। लगभग दो माह से जमा फार्म जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज अब तक एक भी फार्म नहीं भेजा है। जिला विद्यालय निरीक्षक की इस उदासीनता से माध्यमिक शिक्षक संघ में भारी आक्रोश है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग किया कि फार्मों को फतेहपुर से प्रयागराज भिजवाने का आदेश दिया जाए। इस मौके पर घनश्याम सिंह भी मौजूद रहे।