भूमिधरी व सड़क की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ — फतेहपुर। हथगाम थाने के नया पुरवा मजरे संवत गांव के रहने वाले एक पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उसकी भूमिधरी जमीन व सड़क पोख्ता की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित जवाहर लाल पुत्र बद्री निवासी ग्राम पंचायत नया पुरवा मजरे संवत ने बताया कि गांव में भूमिधरी गाटा संख्या 1839 व 1840 का असल काश्तकार संक्रमणीय भूमिधर काबिज व दाखिल है। उसके बगल में काश्तकार द्वारा गाटा संख्या 1843 व 1844 की हकबंदी कराई गई। जिसकी आड़ में सुरक्षित श्रेणी की भूमि सड़क पोख्ता की गलत व अवैधानिक ढंग से राजस्व निरीक्षक व राजस्व लेखपाल को अपने प्रभाव में लेकर गलत नाप करवाकर अपने गाटो में शामिल करवा लिया है। बताया कि थरियांव से हथगाम लिंक डामर रोड बेशकीमती जमीन ग्राम समाज व सड़क को हथियाने का कुचक्र रचा गया है। उसके खेत पर आलू की फसल खड़ी होने के बावजूद मकान व दुकान बनवाए जाने का कार्य किया जा रहा है जबकि हथबंदी वाद के विरूद्ध अपर आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज में वाद विचाराधीन चल रहा है। इसके बावजूद दबंग भूमाफिया जय प्रकाश पुत्र राम बहादुर निवासी बड़ागांव परगना गाजीपुर द्वारा राजस्व निरीक्षक व इलाका पुलिस को मिलाकर सड़क, ग्राम समाज की भूमि व उसका कुछ रकबा पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। पीड़ित ने डीएम से मांग किया कि संपूर्ण प्रकरण की जांच करवाकर गलत व असंवैधानिक ढंग से सड़क पोख्ता व उसकी भूमिधरी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मकान निर्माण को रूकवाया जाए। दोषी व्यक्ति के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
भूमिधरी व सड़क की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग
