कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा रोके जाने की मांग
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर क्षेत्र के इमिलियाबाग स्थित कब्रिस्तान पर किए जा रहे अवैध कब्जे को रोके जाने की मांग को लेकर पीड़ित ने एक शिकायती पत्र सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिया। जिसमें कब्रिस्तान की भूमि पर पाइप लाइन बिछाकर व गंदा पानी निकालने का आरोप लगाया है।
सदर कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में इमिलियाबाग निवासी इसरार अहमद पुत्र छोटे ने बताया कि उसके पिता कब्रिस्तान की देखरेख करते हैं। बुधवार को मुहल्ले का ही एक युवक बीस-पच्चीस अज्ञात लोगों को साथ लेकर आया और जबरन कब्रिस्तान में अवैध रूप से पाइप लाइन डालने लगा। जब पिता ने ऐसा करने से मना किया तो दबंग ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बताया कि आरोपी कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाकर कब्जा कर रहे हैं और कब्रिस्तान में कब्जा करने की नियत से नाली का गंदा पानी बहा रहे हैं। पीड़ित इसरार ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके कब्रिस्तान की भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को रोके जाने की मांग की।