तहसील प्रशासन की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग
तहसील प्रशासन की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग
एक पक्षीय वाद निस्तारित कर लगाए गए कर के विरोध में उतरे व्यापारी
– तहसील प्रशासन की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े व्यापारी। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ – फतेहपुर। कोरोना महामारी के समय व्यापारियों के लंबित वादों को एक पक्षीय निस्तारित कर लगाए गए कर के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियांे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर तहसील प्रशासन की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाए जाने की मांग की।
डीएम को संबोधित दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा कोरोना महामारी के समय में व्यापारियों के लंबित वादों को एक पक्षीय रूप से निस्तारित करके मनमाने तरीके से कर आरोपित कर दिया गया था जबकि व्यापारियों द्वारा प्रत्येक माह खरीद बिक्री का विवरण विभाग में रिटर्न के माध्यम से दाखिल किया जाता था परंतु विभाग द्वारा उनका मिलान न करके मनमाने तरीके से कर आरोपित कर दिया गया। व्यापारिक फर्मों को वाद की सूचना विधिक तरीके से तामील नहीं कराई गई। जबकि अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि व्यापारी के वाद को एक पक्षीय रूप से निर्धारित करते समय उसके रिटर्न की जांच की जाए लेकिन विभाग द्वारा वादों को एक पक्षीय रूप से निस्तारित करके भारी धनराशि कर के रूप में आरोपित कर दी जाती है। किसी भी एक पक्षीय आदेश को वेट एक्ट की धारा 32 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिए जाने पर वाद को पुनः खोलकर सुनवाई का प्रावधान है ऐसे केसों की पुनः सुनवाई करके कर निर्धारण की कार्रवाई विभाग द्वारा किए जाने का प्रावधान है। वर्तमान में वाणिज़्य कर विभाग द्वारा इस तरह की एक पक्षीय रूप से निस्तारित वादों की जारी आरसी की रिकवरी पर अमीन एवं तहसील के अधिकारी कर्मचारी व्यापारियों के साथ आक्रामक कार्यवाही कर रहे हैं और व्यापारियों पर इस प्रकार के बोगस कर को जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। मांग किया कि वाणिज्य कर अधिकारियों को निर्देशित करें कि लंबित धारा 32 के वादों को पुनः खोलकर शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित कर तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, अनिल वर्मा, चंदन सिंह चौहान, विनोद साहू, अभिषेक रायजादा, माधवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश चन्द्र शर्मा, अवधेश सिंह, सर्वेश पांडेय, अजीत, निजाम भी मौजूद रहे।