कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़े चैकीदारों के आश्रित

  चैकीदारों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र देने की मांग
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़े चैकीदारों के आश्रित।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। जिले के सभी थानों में नियुक्त ग्राम प्रहरी (चैकीदारों) के दिवंगत होने पर उनके आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर ग्राम प्रहरी संघ के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रहरी चैकीदार संघ थाना हथगाम के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार के साथ बड़ी संख्या में चैकीदारों के आश्रित कलेक्ट्रेट आए और अपर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जनपद के सभी थानों में नियुक्त ग्राम प्रहरियों में लगभग पचास ग्राम प्रहरियों की मृत्यु हो चुकी है। उनकी फाइलें वर्षों से आपके आफिस में लंबित पड़ी हैं। उनके आश्रित मुखमरी की कगार पर हैं। उन्होने मांग किया कि मृतक चैकीदारों के आश्रितों को नियुक्ति आदेश पारित किया जाए। जिससे उनका भरण पोषण हो सके। इस मौके पर फूलचन्द्र, विनोद कुमार, श्यामकली, राजेश कुमार, विजयी, रेखा देवी, शिव मोहन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *