एसडीएम व सीओ ने नौबस्ता घाट का किया निरीक्षण
– कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए घाट पर उमड़े श्रद्धालु
फोटो परिचय-नौबस्ता घाट का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर नौबस्ता गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर गंगा स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान से सभी पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के चलते विभिन्न आयु वर्ग के लोग सुबह से ही घाट पर पहुंचने लगे थे।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। मौके पर खागा एसडीएम अजय पांडेय, सीओ बृजमोहन राय, घोष थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र त्रिपाठी ने पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने घाट पर पुलिस बल की तैनाती करवाई और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेटिंग करवाई। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। साथ ही, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए घाट पर मेडिकल टीम और बचाव दल भी तैनात किए गए थे। अधिकारियों ने घाट पर घूमकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का निरीक्षण किया और उन्हें निर्देश दिए कि वे संयमपूर्वक स्नान करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें।