कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में पौराणिक कथाओं से गूंज उठा डायट
कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में पौराणिक कथाओं से गूंज उठा डायट
कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में पौराणिक कथाओं से गूंज उठा डायट
फोटो परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते शिक्षक। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक आरती गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग में दो चरणों में आयोजित हुई। विषय पौराणिक एवं सांस्कृतिक आख्यान (स्थानीय संदर्भ) रहा।
प्राथमिक वर्ग में रश्मि प्रावि औंग मलवां प्रथम, विपिन त्रिपाठी द्वितीय और सुलभ मिश्र तृतीय रहे। उच्च प्राथमिक वर्ग में कंचन धर्मकांति यूपीएस बकंधा, तेलियानी प्रथम, संजय सिंह द्वितीय और श्रद्धा गौड़ तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. मनोज कुमार, डॉ. उमाकान्त पांडेय और साधना अग्रहरि ने किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।