प्रदेश के 24 जिलों के 64 सीएचसी में लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीनें

    नए साल पर स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी सौगात
प्रदेश के 24 जिलों के 64 सीएचसी में लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीनें
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन\लखनऊ— नए साल के पहले दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेशभर के मरीजों को बड़ी सौगात दी है। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार ने 24 जिलों के 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में डिजिटल एक्सरे मशीनें स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हड्डी, चेस्ट, रीढ़ सहित कई गंभीर बीमारियों की पहचान में एक्सरे जांच की अहम भूमिका होती है। मरीजों को बेहतर और सटीक जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएचसी स्तर पर डिजिटल एक्सरे मशीनें लगाई जा रही हैं।
121 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना
इस योजना पर कुल 12,10,47,936 रुपये खर्च किए जाएंगे। एक डिजिटल एक्सरे मशीन की कीमत लगभग 18,91,374 रुपये होगी। इन आधुनिक मशीनों से छोटे और महीन फ्रैक्चर सहित कई जटिल बीमारियों की सटीक पहचान संभव हो सकेगी।
ग्रामीण मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
डिप्टी सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। डिजिटल एक्सरे सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को जांच के लिए जिला या बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कम समय में जांच रिपोर्ट उपलब्ध होगी, जिससे इलाज में देरी नहीं होगी और बड़े अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा। एक्सरे फिल्म भी कुछ ही देर में मरीजों को मिल सकेगी।
इन जिलों में लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीनें
लखनऊ – 16
आजमगढ़, इटावा – 4-4
अलीगढ़ – 3
कानपुर नगर – 3
कन्नौज – 2
मऊ – 4
रायबरेली – 5
सम्भल – 3
मुरादाबाद – 2
सोनभद्र – 2
सुल्तानपुर – 4
इसके अलावा देवरिया, रामपुर, प्रयागराज, पीलीभीत, मेरठ, महराजगंज, महोबा, कौशाम्बी, हरदोई, बस्ती, बरेली और बलिया के सीएचसी में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *