उद्योग व्यापार मंडल पंजी0 की बैठक में हुई चर्चा, सीएम को भेजेंगे ज्ञापन

    जिले में ओवरलोडिंग को लेकर सीएम को भेजेंगे ज्ञापन
उद्योग व्यापार मंडल पंजी0  की बैठक में हुई चर्चा
फोटो परिचय- बैठक करते उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उद्योग व्यापार मंडल (पंजी०) की कैबिनेट बैठक हरिहरगंज स्थित एक होटल में संम्पन्न हुई। जिसमें युवा जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह का जन्मदिन पदाधिकारियों के बीच मनाया गया। तत्पश्चात बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष रस्तोगी ने की। संचालन जिला वितरक संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने शिरकत की। उन्होने ओवरलोडिंग को लेकर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर जहां ओवरलोड ट्रकों के विषय में चर्चा की जाएगी वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक मांग पत्र भी भेजा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि जहानाबाद, बिंदकी, बहुआ, गाजीपुर, असोथर, विजयीपुर के बाजारों के बीच से भारी वाहन ओवरलोड निकलने से व्यापारियों का व्यापार एवं सड़के ध्वस्त हो रही हैं। जिसके कारण आने वाले ग्राहक प्रतिष्ठानों में आने से घबराते हैं। निर्णय लिया गया कि जनवरी के बाद फरवरी के प्रथम सप्ताह में जिले के समस्त कस्बो में व्यापारियों द्वारा एक वृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसका जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार के बढ़ने से खुदरा व्यापारियों का साठ प्रतिशत व्यापार खत्म हो चुका है। बैठक में राज कुमार मिश्रा, आरिफ, वीरेंद्र साहू, इमरान खान, अरविंद आर्या, मो0 अकरम, रामबाबू गुप्ता, नारायण गुप्ता, सरदार वरिंदर सिंह, फरहत अली सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *