आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर की चर्चा,अंदौली में ताजियादारों संग कमेटी ने की बैठक

अंदौली में ताजियादारों संग कमेटी ने की बैठक
– आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर की चर्चा
फोटो परिचय- अंदौली में ताजियादारों संग बैठक करते कमेटी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के वरिष्ठ सदस्य जुल्फिकार अहमद के घर पर बैठक कर अंदौली के सभी ताजियादारों से मिलकर आने वाले मोहर्रम की चर्चा की। कमेटी के निर्णायक मुद्दों पर भी चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष मोईन चौधरी ने कहा कि आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ निकलने वाले जुलूसों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होने कहा कि ताजियादारों की जो भी समस्याएं हो वह कमेटी के समक्ष रख सकते हैं। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष समी खॉं, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, खजांची खुर्शीद आलम, इंतेजामकार फरीद खॉं, प्रचार मंत्री हाजी कासिम, संदेशवाहक रियाज अहमद के अलावा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *