बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी

  कांग्रेसियों ने गृहमंत्री की बर्खास्तगी की उठाई मांग
बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी
फोटो परिचय- ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े कांग्रेसी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग उठाई।
राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि देश के संविधान में सभी जाति समुदाय का सम्मान करते हुए व्यवस्थित किया गया है। एक गृहमंत्री के रूप में अमित शाह जी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। जिससे एक समुदाय को गहरा आघात पहुंचा है। साथ ही अमित शाह का संविधान के प्रति अनादर का भाव भी प्रकट होता है। ज्ञापन में कहा गया कि संसद में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दल व समाज के सभी समुदायों के बुद्धिजीवी वर्ग इसका घोर विरोध करते हैं। संविधान के प्रति ऐसा घृणित भाव रखने वाले गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नजर नहीं आता। इसलिए उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का आदेश देना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चैहान व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा की ओछी मानसिकता का परिणाम है कि आज देश में संविधान का अपमान हो रहा है जो निश्चित ही आने वाले भविष्य में आपसी मतभेद का कारक होगा। कहा कि भाजपा द्वारा किया जा रहा संविधान का अपमान असहनीय है और कांग्रेस इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर महेश द्विवेदी, श्रवण गौड़, ओम प्रकाश गिहार, सुरेश तिवारी, पंडित राम नरेश महाराज, आशीष गौड़, अमरनाथ कैथल, बृजेश मिश्रा, चैधरी मोईन राईन, आदित्य श्रीवास्तव, सै0 शहाब अली, वकील खान, नौशाद खान, अजय कुमार बच्चा, अमित श्रीवास्तव, इशरत खान, राजीव श्रीवास्तव, राशिद सिद्दीक़ी, अकरम काले, उमेश जौहरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *