सड़क हादसों पर जिला प्रशासन सख्त: ब्लैक स्पॉट पर मानक ब्रेकर
सड़क हादसों पर जिला प्रशासन सख्त: ब्लैक स्पॉट पर मानक ब्रेकर
सड़क हादसों पर जिला प्रशासन सख्त: ब्लैक स्पॉट पर मानक ब्रेकर, नो-हेलमेट नो-फ्यूल लागू रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मा० सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति की उपस्थिति में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक हुई सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए मृतक-घायलों की संख्या, दुर्घटनाओं के कारण और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के कैशलेस उपचार हेतु भारत सरकार की अधिसूचित योजना-2025 के प्रभावी क्रियान्वयन, राहवीर योजना, तथा जनपद के ब्लैक स्पॉट्स पर कराए गए सुधार कार्यों की समीक्षा की। साथ ही सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर जन-जागरूकता, विद्यालयों में प्रचार-प्रसार, शहरी पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” व्यवस्था, सुमेरपुर तिराहे के चौड़ीकरण, हिट एंड रन राहत, ओवरलोडिंग व खनन परिवहन पर प्रवर्तन कार्रवाई, शीत ऋतु में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व भारी वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप, तथा जेके सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम पर निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर मानक के अनुरूप स्पीड-ब्रेकर बनाए जाएं, जिससे वाहनों की गति नियंत्रित हो और हादसों में कमी आए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सभी सड़कों पर पैच मरम्मत व गड्ढा-मुक्ति सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही बताया कि कैशलेस उपचार योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से 7 दिन तक ₹1.50 लाख तक का उपचार निःशुल्क उपलब्ध है—और प्रत्येक पात्र पीड़ित को इसका लाभ दिलाया जाए।
जिलाधिकारी ने ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, मोबाइल फोन का उपयोग, ड्रंकन ड्राइविंग, हेलमेट व सीटबेल्ट उल्लंघन पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अभिताभ राय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दृगपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हमीरपुर हेमराज, यातायात क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।