जनपद में मिलावट खोरी पर सख्त प्रहार, 31.42 लाख रुपये का अर्थदण्ड
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सतर्कता समिति बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई जालौन — जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिलावटखोरी एवं अवैध औषधि कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में चलाए गए विशेष अभियानों के तहत मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। माननीय न्यायालय द्वारा दोषी खाद्य कारोबारकर्ताओं पर कुल 31,42,500 रुपये (इकतीस लाख बयालीस हजार पांच सौ रुपये) का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

