जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने पत्नी अनीता यादव के साथ कुंडौरा गौशाला का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने पत्नी अनीता यादव के साथ कुंडौरा गौशाला का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने पत्नी अनीता यादव के साथ कुंडौरा गौशाला का किया निरीक्षण
हमीरपुर। संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — रविवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीणा एवं उनकी पत्नी अनीता यादव, अपर औद्योगिक कार्यपालक अधिकारी ने कुंडौरा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गौवंशों को गुड़ खिलाया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशालाओं में सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक एवं उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गौवंशों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसके लिए पर्याप्त चारा, भूसा, स्वच्छ पानी, शेड एवं अन्य सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं में नियमित निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।