जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी 89 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

     जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी 89 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर: आज जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई में कुल 89 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया।

शेष शिकायतों के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल/जूम बैठक कर उन्हें तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि—

सभी एसडीएम और बीडीओ नियमित रूप से जनसुनवाई करें।

जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई, आईजीआरएस तथा अन्य माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और समय से आख्या भी भेजी जाए।

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भरे निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *