जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर भवन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

      जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर भवन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़  जालौन उरई-   जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पेंशनर भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, कार्य की गति तथा उपयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्माण में प्रयुक्त ईंट, सीमेंट, सरिया एवं अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भवन की संरचना, कमरों की व्यवस्था, हॉल, शौचालय, विद्युत एवं जलापूर्ति से संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर भवन का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराना है, इसलिए भवन का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।

उन्होंने दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैंप, रेलिंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *