जिला अस्पताल को मिलीं 39 नई एंबुलेंस, भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  जिला अस्पताल को मिलीं 39 नई एंबुलेंस
– भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फोटो परिचय- एंबुलंेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते भाजपा जिलाध्यक्ष।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। जिला अस्पताल में एक भव्य समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने 39 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर आम जनता को समर्पित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया।
जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन एंबुलेंस में से 108 आपातकालीन सेवा के लिए 21 एंबुलेंस और 102 जननी सुरक्षा सेवा के लिए 18 एंबुलेंस को रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीपीएम लालचंद्र, एंबुलेंस नोडल डॉ मनीष सिंह, एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी, एंबुलेंस प्रभारी शोएब, रितेश, प्रदीप एवं क्वालिटी ऑडिटर रोहित पाण्डेय के साथ-साथ लगभग एक दर्जन विभागीय अधिकारी व एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने इस पहल को आमजन के लिए एक राहतभरी सौगात बताया। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं तक त्वरित पहुंच प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इन नई एंबुलेंस की तैनाती से न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि ने बताया कि सभी एंबुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित हैं और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ जल्द ही अपने-अपने क्षेत्र में सेवाएं देना शुरू कर देंगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि एंबुलेंस सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए एक मजबूत कंट्रोल रूम व्यवस्था पहले से ही कार्यरत है और अब इन नई गाड़ियों से सिस्टम और बेहतर हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *