जिला कारागार का किया निरीक्षण,निःशुल्क अधिवक्ता के लिए पीएलवी के माध्यम से प्रार्थना पत्र दें बंदी

  न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
– निःशुल्क अधिवक्ता के लिए पीएलवी के माध्यम से प्रार्थना पत्र दें बंदी
– बंदियों से वार्ता कर उनके अधिकारों व समस्याओं पर की चर्चा
फोटो परिचय- जिला कारागार का निरीक्षण कर बाहर आते न्यायिक अधिकारी व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में जिला कारागार में निरूद्व बंदियों के अधिकारो एवं उनके समस्या से सम्बन्धित निपटान हेतु जिला कारागार का निरीक्षण आज किया गया।
निरीक्षण में अजय सिंह-प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव व प्रमोद कुमार त्रिपाठी जेल अधीक्षक अनिल कुमार जेलर व कृपाल सिंह, डिप्टी जेलर, श्रीमती माया डिप्टी जेलर, अशोक कुमार, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक, व सुश्री रोशनी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक, धनश्याम, लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्रीमती वर्षा गुप्ता लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि लोग मौजूद रहे।

अजय सिंह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला कारागार निरीक्षण के दौरान कारागार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पीएलवी/अधिकार मित्र से बंदियों के प्रार्थना पत्रो से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके साथ ही लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षकगणो ने बन्दियो को निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी प्रदान की। इसके अलावा सभी बन्दियो को यह भी अवगत बताया कि यदि किसी भी बन्दी के पास पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नही है तो जेल पीएलवी के माध्यम से प्रार्थना पत्र लिखवा कर जेल अधीक्षक विधिक सेवा प्राधिकरण में अग्रसारित कर सकते हैं, जिससे बन्दियो को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त हो सके। जिला कारागार में बने पाकशाला का निरीक्षण किया। जिसमें सायंकालीन भोजन आलू, बैगन की सब्जी रोटी व मसूर की दाल बनता हुआ मिला। दोपहर के नाश्ते में चाय, बिस्किट मिलने की बात बन्दियो ने बताई। पाकशाला में लगभग 35 बन्दी कार्य करते हुये पाये गये। पाकशाला में सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली एवं भोजन गुणवत्ता पूर्ण पाया गया। बंदियो को दिये जाने वाले भोजन में रोटियो की तौल करायी गयी जिसमें मात्रा सही पाया गया। महिला बैरक का भी निरीक्षण कर उनके विधिक अधिकारो के विषय पर जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *