किसान सम्मान दिवस पर आयोजित हुआ जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी
राजकीय महिला महाविद्यालय में सांसद ने किया उद्घाटन, किसानों को दी आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — 23 दिसम्बर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला/प्रदर्शनी, गोष्ठी तथा फल-शाक-भाजी शो का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, हमीरपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मा० सांसद (राज्यसभा) श्री बाबूराम निषाद, जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष मा० कुलदीप निषाद, जिलाध्यक्ष मा० श्रीमती शकुन्तला निषाद एवं अध्यक्ष डीसीडीएफ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के उपरान्त अतिथियों ने मेले एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि मा० सांसद श्री बाबूराम निषाद ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के मसीहा स्व० चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी उन्मूलन तथा कृषि विपणन अधिनियम के माध्यम से किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों के कल्याण हेतु अनेक योजनाओं का संचालन कर रही हैं, जिन्हें किसानों तक पहुँचाने में जनपद के अधिकारियों का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने सम्मानित किसानों के परिश्रम की सराहना करते हुए अन्य किसानों से अपील की कि वे उन्नत खेती सीखने हेतु सफल किसानों के खेतों का भ्रमण करें तथा कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि विभाग के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लें।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में सिंचाई संसाधनों के विस्तार से फसल आच्छादन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। खेत-तालाब योजना से सिंचाई क्षमता बढ़ी है तथा बागवानी के क्षेत्र में भी जनपद ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से मुस्करा विकास खण्ड के किसानों ने मुसम्मी उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित कर उसका निर्यात भी प्रारम्भ किया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा० प्रमोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्व० चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया तथा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा नवीन कृषि तकनीकों, उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी दी गई।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकास खण्ड से 5-5 किसानों को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं 2000 रुपये पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किया गया। वहीं जनपद मुख्यालय पर 34 किसानों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार के रूप में शाल, प्रशस्ति पत्र के साथ क्रमशः 7000 एवं 5000 रुपये प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए रोचक एवं उपयोगी स्टालों के माध्यम से किसानों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का संचालन डा० जी०के० द्विवेदी ने किया, जबकि जिला कृषि अधिकारी डा० हरी शंकर ने आभार व्यक्त किया।
