डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने कालपी कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन- कालपी। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की कालपी इकाई में नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में माँ गायत्री विद्या मंदिर, अदल सराय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की साथ ही बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की संपूर्ण रणनीति तैयार की गई, जिसमें कार्यक्रम का समय, मुख्य अतिथियों का चयन, मंच व्यवस्था, मीडिया समन्वय, कवरेज और आयोजन की जिम्मेदारियों का बंटवारा शामिल रहा। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि आयोजन गरिमामय व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो इस दौरान नगर अध्यक्ष दीपचंद सैनी ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों की एकता और सम्मान का प्रतीक है, इसलिए यह समारोह ऐतिहासिक और अनुशासित होना चाहिए। उन्होंने सभी सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपील की वहीं तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी ने कहा कि शपथ ग्रहण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारियों को और अधिक मजबूत करने का संकल्प है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकार साथियों से मिलजुलकर तैयारी करने की बात कही।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की तिथि और मुख्य अतिथियों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे।

