डिवाइडर कट बंद होने से बढ़ी परेशानी, व्यापारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

    डिवाइडर कट बंद होने से बढ़ी परेशानी, व्यापारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन- उरई। अखिल भारतीय व्यापार उद्योग मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों ने सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपकर शहर की यातायात समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि जिला महिला अस्पताल, लालमन चौराहा सहित शहर के कई ऐसे प्रमुख चौराहे हैं, जहां क्रॉसिंग अत्यंत आवश्यक है, लेकिन प्रशासन द्वारा इन्हें बंद कर दिए जाने से आमजन और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि क्रॉसिंग बंद होने के कारण मरीजों, महिलाओं, बुजुर्गों और ग्राहकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। इससे बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।


ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस विषय में जिला प्रशासन से वार्ता कर जनहित में उचित निर्णय कराएंगे।
इस अवसर पर व्यापारियों द्वारा विधायक का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। विधायक ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *