डीएम व सीडीओ ने रेडक्रास भवन निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

     डीएम व सीडीओ ने रेडक्रास भवन निर्माण हेतु किया भूमि पूजन
– फावड़ा मारकर किया श्रीगणेश, रेडक्रास चेयरमैन ने वितरित किया प्रसाद
फोटो परिचय- रेडक्रास भवन निर्माण के भूमि पूजन में हिस्सा लेते डीएम, सीडीओ व सीएमओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय व भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम टीबी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। भूमि पूजन में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि व रेडक्रास चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव शामिल हुए। आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया।
सर्वप्रथम पूरे कर्मकांड के साथ पांच ईंटों का पूजन फिर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व रेडक्रॉस चेयरमैन द्वारा फावड़ा मारकर श्रीगणेश किया गया तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। रेडक्रॉस परिवार के सदस्य रेडक्रॉस भवन बनने से बहुत प्रसन्न दिखे और एक दूसरे को बधाई दी। चेयरमैन ने बताया कि रेडक्रॉस भवन दो मंजिला बनेगा और सभी रेडक्रॉस परिवार के सदस्यों व समाज के दानदाताओं के सहयोग से बनाया जाएगा। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने डॉ अनुराग को रेडक्रॉस भवन बनने हेतु बधाई व अपना सहयोग भी देने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, डायट प्राचार्य संजय कुशवाहा, प्रवक्ता विनय मिश्र, वाइस चेयरमैन डॉ रज़िया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, सलाहकार संजय कुमार श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार पांडेय, डॉ कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार गुप्ता, सुधाकर अवस्थी एडवोकेट, केके सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, नमो नारायण गुप्ता, राकेश चन्द्र केसरवानी, डॉ वकील अहमद, विनय कुमार गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, आशीष तिवारी, गोरेलाल, पुनीत वीर विक्रम, विष्णुबाबू श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, सुजीत सिन्हा, जितेंद्र सिंह राजपूत, श्यामबाबू सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *