डीएम ने वरिष्ठ नागरिकों को बांटे हेल्थ कार्ड
फोटो परिचय- वरिष्ठ नागरिक को हेल्थ कार्ड वितरित करते डीएम।
फतेहपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को संचालित आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने दो वरिष्ठ बुजुर्ग अरुण कुमार सिंह निवासी आदर्श नगर सिविल लाइन्स रामखेलावन सिंह निवासी आनन्दीपुरम कालोनी को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
जनपद में वर्तमान समय में 1428 वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड जारी किया जा चुका है। इस योजना से काफी हद तक लोगो को राहत मिलेगी। अभी तक उन्हीं लोगों को यह सुविधा मिल रही थी जो छह से सात यूनिट राशन कार्ड जारी है लेकिन इस योजना से हजारों 70 साल के बुजुर्गाे को सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी अनुराग यादव, शैलेश राजपूत, जसवंत सिंह, हाशिम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।