डीएम ने पोषण जागरूकता रैली को झंडी दिखा किया रवाना
– एक माह तक की जाएंगी गतिविधियां
फोटो परिचय- पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में पोषण जागरूकता रैली को जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीमएनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टॉक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रोद्यौगिकी पर आधारित है।
थीम के अनुसार जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरे माह 30 सितंबर तक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसकी फीडिंग पोर्टल पोषण माह जन आंदोलन पर की जायेगी। पोषण माह को जन आंदोलन का रुप देने के लिए इसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम विकास आदि संबंधित विभागों द्वारा कार्यक्रम कराकर पोर्टल पर संबंधित विभाग अपनी गतिविधियों आयोजित कर शत प्रतिशत फीडिंग कराएंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपजिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पोषण पुर्नवास केन्द्र प्रभारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकायें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों इत्यादि कार्यक्रम में शामिल रहे।