डीएम ने डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश

   अपने-अपने बैंक का ऋण जमानुपात बढ़ाएं बैंकर्स: डीएम
डीएम ने डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश
फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की प्रगति वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं जागरूकता अभियान प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना के अंतर्गत रवि एवं खरीफ मौसम में हुई फसल बीमा, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की प्रगति, पशुपालन एवं मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड विशेष कैंप की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा योजना, आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र के क्रियाकलापों का अनुश्रवण आदि की विस्तृत समीक्षा की। प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही बैंकर्स को अवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जनपद का वर्ष 2024-25 का ऋण जमानुपात कम होने पर बैंकर्स को निर्देशित किया कि अपने-अपने बैंक का ऋण जमानुपात बढ़ाये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अवेदको के ऋण स्वीकृत हो गए है, उनको तत्काल वितरित करें। जिन बैंक शाखाओ के ऋण के आवेदन लंबित है उसकी शाखावार समीक्षा करें। साथ ही जो निरस्त किये गए आवेदनों का स्पष्ट कारण सहित रिपोर्ट से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण में शिथिलता पाई गई तो संबंधित बैंकर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं जागरूकता अभियान इंटर कालेज एवं डिग्री कालेज में भी चलाया जाये। बैंकर्स से कहा कि अपने-अपने बैंक शाखा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से होने वाले के पंपलेट/पोस्टर लगवाए एवं जो बैंक खाते आधार से सीडेड नही है उसकी रिपोर्ट से अवगत करायंे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक क्रेडिट लिंकेज शेष है उसको पूरा कराये। उन्होंने उपायुक्त स्वतः रोजगार, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विभाग मे संचालित योजनाओ के पात्र लाभार्थियों को एलडीएम से समन्वय स्थापित कर समय से लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रबंधक आरबीआई ऋषभ सक्सेना, एलडीएम गोपाल कृष्ण, डीडीएम प्रसून चंद्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपयुक्त स्वतः रोजगार समस्त डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *