डीएम ने निर्माणाधीन भवन को ससमय पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

    केंद्रीय विद्यालय के प्रबंध समिति की हुई बैठक
डीएम ने निर्माणाधीन भवन को ससमय पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश
फोटो परिचय- कंेद्रीय विद्यालय की बैठक में भाग लेते अध्यक्ष/डीएम रविन्द्र सिंह।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। केंद्रीय विद्यालय मधुपुरी में विद्यालय प्रबंध समिति (वीएमसी) व विद्यालय भवन निर्माण अनुवीक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी/अध्यक्ष रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी में सम्पन्न हुई।
डीएम ने बैठक में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और विकास परियोजनाओं के साथ ही निर्माणाधीन भवन की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवन को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण किया जाये। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाये। विद्यालय तक पहुंचने हेतु बड़नपुर से केंद्रीय विद्यालय तक सड़क को पक्का बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियंता, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्राचार्य वीनू मिश्रा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *