डीएम ने पहुर के प्राथमिक विद्यालय में लगाई गणित की पाठशाला

       डीएम ने पहुर के प्राथमिक विद्यालय में लगाई गणित की पाठशाला
– बच्चों को पढ़ाया आरोही-अवरोही क्रम, बीईओ को बाउण्ड्रीवाल निर्माण के दिए निर्देश
– अभिभावकों से बात कर उपस्थिति बढ़ाने पर दिया जोर
फोटो परिचय- (2) प्राथमिक विद्यालय पहुर में बच्चों को पढ़ाते डीएम रविन्द्र सिंह।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मलवां के प्राथमिक विद्यालय पहुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके दौरान उपस्थिति रजिस्टर, कलिंग रजिस्टर, मैपिंग रजिस्टर निपुण तालिका को देखा। कंपोजिट ग्रांट, खेलकूद, स्टेशनरी में आई धनराशि की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि ससमय सभी मदों से उपयोगिता के अनुसार जरूरत का सामान खरीद लें।
कक्षावार बच्चों की उपस्थिति को देखा, कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेते हुए रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किन-किन पैरामीटरों पर कार्य हुआ है उसकी जानकारी ली। कक्षावार बहुत कम बच्चों के सक्षम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कक्षा चार के बच्चों को आरोही-अवरोही क्रम पढ़ाया और आरोही-अवरोही क्रम में अंकों को श्यामपट्ट पर लिखकर पूछा, बच्चों द्वारा क्रमशः सही जवाब दिया गया। मध्याह्न भोजन में विद्यालय में आज क्या भोजन बना था कि जानकारी प्रधानाध्यापक से ली और रसोइयों से बातचीत करते हुए कहा की सफाई के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन बनाकर खिलाएं। विद्यालय परिसर में स्थित बाल वाटिका का निरीक्षण कर बच्चों से वाल पेंटिंग में लगी पेंटिंग के बारे में पूछा और उनकी लंबाई और वजन को अपने सामने नापकर देखा और निर्देश दिए की सैम मैम बच्चों को मानक के अनुरूप पोषण उपलब्ध कराएं और उनके अभिभावकों से बात कर उन्हें भी प्रेरित करें की उनको पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराएं और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बालवाटिका में आने के लिए प्रयास करें। डीएम ने तहसीलदार को खंड शिक्षा अधिकारी से बात कर विद्यालय परिसर की साफ सफाई और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराकर गेट लगवाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय अवधि या बाद में भी कोई विद्यालय में अनाधिकृत व अनावश्यक प्रवेश न करें। विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र में इस्तेमाल निर्माण सामग्री का सैंपल एकत्र कर गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए तहसीलदार को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार, तहसीलदार अचलेश सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *