गौवंश संरक्षण के प्रति संवेदनशील पहल
डीएम ने गौशाला पहुंचकर पहनाए काऊ कोट, गुड़ खिलाकर लिया हालचाल
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जालौन। ठंड के मौसम में गौवंशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकासखंड डकोर के ग्राम नुनसाईं स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने गौवंशों को ठंड से बचाने हेतु काऊ कोट पहनाए और स्नेहपूर्वक उन्हें गुड़ खिलाया। साथ ही गौशाला में चारा, पानी, सफाई और ठंड से बचाव की व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया।

