डीएम ने गौशाला पहुंचकर पहनाए काऊ कोट, गुड़ खिलाकर लिया हालचाल

     गौवंश संरक्षण के प्रति संवेदनशील पहल

डीएम ने गौशाला पहुंचकर पहनाए काऊ कोट, गुड़ खिलाकर लिया हालचाल

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जालौन। ठंड के मौसम में गौवंशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकासखंड डकोर के ग्राम नुनसाईं स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने गौवंशों को ठंड से बचाने हेतु काऊ कोट पहनाए और स्नेहपूर्वक उन्हें गुड़ खिलाया। साथ ही गौशाला में चारा, पानी, सफाई और ठंड से बचाव की व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंशों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौवंश संरक्षण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए गौशालाओं में मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

डीएम ने गौशाला प्रबंधन समिति को निर्देश दिए कि शीतलहर के मद्देनज़र आवश्यक सभी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं और गौवंशों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *