डीएम ने की आकांक्षी जनपद व ब्लाक के निर्धारित संकेतांकों की समीक्षा

  डीएम ने की आकांक्षी जनपद व ब्लाक के निर्धारित संकेतांकों की समीक्षा
– संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। आकांक्षी जनपद व आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित संकेतांको की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने आकांक्षी जनपद व आकांक्षी ब्लॉक हथगाम हेतु नीति आयोग के निर्धारित सभी संकेतांको स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, आधारभूत अवसंरचना के अंतर्गत 49 संकेताकों के कार्यक्रमों एवं योजनाओ के क्रियान्वयन के प्रगति की अद्यतन स्थित की जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण समय से कराते हुए सभी अनुमन्य जांचे (निर्धारित 4-एएनसी) समय पर तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों का वेक्सिनेशन व पोषण सुविधाएं समय से उपलब्ध कराते रहे। उन्होंने कहा कि सब सेंटर को हेल्थवेलनेस सेंटर में परिवर्तन करने के लिए क्या-क्या सुविधाएं आवश्यक है उसकी रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कितने क्षेत्रफल में फसलों का उत्पादन होता है उसके सापेक्ष कितने के फसल बीमा योजना से संतृप्त किया गया है, कितनी हाइ वैल्यू क्रॉप है और उनका जनपद में उत्पादन प्रतिशत क्या है एवं नीति आयोग के पोर्टल में कौन-कौन सी फसले फीड की गई हैं। माह अक्टूबर से मार्च तक कितना कृषि ऋण वितरण किया गया है प्रमाणित गुणवत्ता बीज वितरण का प्रतिशत की रिपोर्ट से अवगत कराएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कितने आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवनों में संचालित है उसकी अपडेटेड रिपोर्ट, हथगाम ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में वीएचएनडी सत्रों में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण जो खराब है उनको नियमानुसार कार्यवाही कर क्रय किया जाये। साथ ही ब्लॉक हथगाम में टीएचआर प्लांट से खाद्यान्न का उठान कराएं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि हथगाम ब्लॉक में शुद्ध पेयजल, क्रियाशील शौचालय का संतृप्तिकरण शत प्रतिशत कराए। नीति आयोग की माह मार्च की डेल्टा रैकिंग में देश के कुल 112 आकांक्षी जिलों मे से फतेहपुर को समग्र श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नीति आयोग की माह मार्च की डेल्टा रैकिंग में देश के कुल 112 आकांक्षी जिलों मे से फतेहपुर को समग्र श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर नीति आयोग द्वारा अवॉर्ड मनी जनपद को दी गई है इसके लिए संबंधित विभाग नवाचार करने के लिए उपयोगिता के आधार पर प्रस्ताव बनाकर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, लीड बैक प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *